बलिया: कस्बे में धूम धाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार,बाजार रहे गुलजार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: कस्बे में धूम धाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार,बाजार रहे गुलजार

     

    फ़ोटो - बड़ी बाजार में दिव्यांग मुस्लिम बन्धु को ईद की बधाई देते कस्बे के समाजसेवी राकेश मिश्रा

    बाँसडीह,बलिया। कस्बे में गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्षेत्र के ईदगाह,मस्जिदों में मुस्लिम लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ किए।इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दिया। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा सहित पुलिस फोर्स सुबह से ही धार्मिक स्थलों पर मौजूद रहे।

    फोटो - सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद प्रशासन

    ईद के त्यौहार पर सुबह से ही क्षेत्र के सभी इदगाहो व मस्जिदों पर नमाजियों की भीड़ रही, त्यौहार को लेकर बच्चो में खासा उत्साह रहा,सुबह से बाजार भी गुलजार रहे।बड़ी बाजार स्थित जामा मस्जिद के मौलाना हाफिज शकील मस्जिद ने कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है।हाफिज शकील ने मस्जिद में उपस्थित लोगों को नमाज अदा करायी।वही नई बस्ती की मस्जिद में सदर ने एवं इंटर कालेज स्थित मस्जिद अहले हदीस नई मस्जिद में सदर अब्दुल जलील ने उपस्थित लोगो को नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ हुई । ईद का यह त्यौहार आपसी सौहार्द व भाईचारा के माहौल में मनाया गया। नमाज के बाद बधाई व मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा।

    नमाज के बाद अन्य समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने मस्जिदों पर पहुंच कर ईद की मुबारकवाद के साथ एकता व भाईचारा का संदेश दिया। मुबारकवाद देने वालों में चेयरमैन सुनील कुमार सिंह,राकेश मिश्रा, पूर्व चेयरमैन संजय सिंह मुन्ना जी,पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र बहादुर सिंह, द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनन्द सिन्हा,कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक,अभिजीत तिवारी सत्यम,व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर,मनोज साहू, पूर्व सभासद राजेश कुमार,मुस्लिम हुसैन सहित अन्य प्रबुद्ध लोगो ने बधाई दी।