बलिया:इस समाजसेवी ने किया ऐसा कार्य चहुओर हो रही है प्रसंशा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:इस समाजसेवी ने किया ऐसा कार्य चहुओर हो रही है प्रसंशा

     

    फोटो - समाजसेवी शंकर जी अग्रवाल को अंगवस्त्रम से सम्मानित करते यूवा कांग्रेस के अभिजीत तिवारी (सत्यम)

    बांसडीह,बलिया।शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न योजनाएं चला रहीं है लोगों को व्यक्तिगत और सामाजिक तौर पर लाभ भी मिल रहा है। लेकिन आमजन के जरूरत के जगह पर अभी ये योजनाएं पिछड़ कर रह गई है।स्थानीय नगर पंचायत के समाजसेवी शंकर जी अग्रवाल द्वारा आमजन के सुविधाओं के लिए ऐसा कार्य किया है कि स्वच्छ भारत अभियान को अमली जामा पहनाने वाले क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी देखते रह गए।

    आपको बताते चले की स्थानीय नगर पंचायत तहसील मुख्यालय होने के कारण स्थानीय लोगो सहित दूर दराज के गांवो के लोगो की जरूरत के सभी बस्तुओ का मुख्य बाजार होने के कारण रोज हजारों लोग अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए आते है। बड़ी बाजार के मुख्य बाजार में लोगो के लिए सहूलियत के लिए एक शौचालय नहीं था जिससे खरीदारी करने आने वाले महिला पुरुषों को शौच इत्यादि करने में असहजता महसूस होती थी।साथ बड़ी बाजार के दुकानदार भी खुले में शौच इत्यादि करते थे जिससे गंदगी के साथ आम लोग भी असहज महसूस करते थे।इन्ही सबको देखते हुए कस्बे के बड़ी बाजार के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी शंकर जी अग्रवाल द्वारा बड़ी बाजार में आमजन के लिए सभी सुविधाओं से लैस शौचालय का निर्माण कराया गया है।

    फ़ोटो - बड़ी बाजार में आधुनिक सुविधाओं से लैस आमजन को समर्पित शौचालय

    इस शौचालय में दो यूरिनल और दो लैट्रिन बनवाए गए है।इसमें 24 घंटे बिजली और पानी की भी व्यवस्था की गई है।

    वही शौचालय निर्माण के बाद लोगो का कहना है कि वर्तमान परिवेश में कही भी कार्य होता है तो बस दिखावे के लिए होता है।किसी भी कार्य होने के बाद उसका श्रेय लेने के लिए सोसल मीडिया सहित अन्य स्थानों पर लेने के लिए होड़ मची रहतीं है। लेकिन इस निर्माण की सबसे खास बात यह रही है कि इस शौचालय पर निर्माण कराने से लेकर जनता को समर्पित के बाद भी निर्माणकर्ता शंकर जी अग्रवाल ने न  तो शौचालय के ऊपर या कही भी अपना नाम या अपने पूर्वजों का अंकित नहीं कराया है।कभी किसी को इस बारे नही बताए है । इस बाबत उनको कस्बे के संभ्रांत लोगो से बहुत हीं आशीर्वाद और बधाईयां मिल रही है। सोसल मीडिया पर भी उनके द्वारा किए गए कार्यों की ही चर्चा है। उनको क्षेत्र के युवा कांग्रेस के महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस कार्य के लिए राकेश मिश्रा,मनोज साहू,विजय गुल्लर,अभिजीत उपाध्याय,चंदन उपाध्याय,राजेश गुप्ता,गोपालजी गुप्ता इत्यादि ने बधाईयां दी है।

    बोले शंकर जी अग्रवाल

    इस बाबत बात करने पर श्री अग्रवाल ने बताया कि बड़ी बाजार में श्री ठाकुर जी सहित दो अन्य मंदिर है।मंदिरों के आसपास गली में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते जाते है। बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण खरीदारी करने वाले महिला पुरुष के साथ दुकानदार भी गली में शौच इत्यादि करते देते थे।दौरान शौच के किसी के आ जाने से काफी असहज स्थिति भी बन जाती थी और काफी गंदगी भी रहती थी।इसी को देखते हुए हमारे द्वारा एक आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।साथ ही आसपास स्थित ठाकुर जी के मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया गया है।

    (मंदिरों का जीर्णोधार की कहानी श्री शंकर जी अग्रवाल की जुबानी अगले अंक में)