बलिया:आग ने मचाया तांडव,50 बीघे की खड़ी फसल राख
बांसडीह,बलिया।कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर (चक्की दियर ) गांव में गुरुवार की दोपहर में थ्रेसर हो रही गेहूं की दवरी के दौरान थ्रेसर में गेंहू के डंठल फंसने से निकली चिंगारी ने आसपास के क्षेत्र के लगभग 50 बीघे गेंहू कि खड़ी फसल को जलाकर नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव के भरत सिंह के खेत में थ्रेसर से गेहूं की दवरी हो रही थी। इसी दौरान थ्रेसर में गेहूं के डंठल फंस गए और अचानक थ्रेसर के चेंबर से चिंगारी निकलने लगी। चेंबर से निकली आग की चिंगारी ने आसपास के डंठलो को अपने लपेटे में लेकर आग का भयावह रूप धारण कर लिया।आग की लपटें बढ़ती हुई अन्य खेतो में चली गई। वहां खेतो में मौजूद लोग आग को बढ़ता देख जैसे ही खेतों की तरफ लपके आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया। इस दौरान शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के साथ आग भी और तेज होती चली गयी। अगलगी में हरिनाथ राम, बुचन , मानती देवी, मुन्ना ,महेंद्र, मैनेजर , साहब राम, पप्पू यादव ,जलेसर यादव, ददन यादव , वकील यादव ,मदन ,हृदयानंद, ललन व नंदलाल की लगभग 50 बीघा से अधिक के रकबे की फसल आग की भेंट चढ़ गयी। अगलगी की घटना की खबर गांवों में फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ खेतों में उतर आई थी। आग की विभीषिका इतनी खतरनाक थी कि मौके पर पंहुचे फायर बिग्रेड के कर्मी भी किंकर्तव्यविमूढ़ दिखाई दिये। चौतरफा फैलती चली जा रही आग की लपटों ने किसी का बस नही चलने दिया और पूरी तरह सभी खेतो में तांडव मचाने के बाद ही आग शांत हुई।