Ballia News : बलिया में आग ने मचाया तांडव 42 परिवारों के सौ से अधिक झोपड़ियों में लगी भीषण आग - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Ballia News : बलिया में आग ने मचाया तांडव 42 परिवारों के सौ से अधिक झोपड़ियों में लगी भीषण आग



     बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के खेवसर (कुड़िया) यादव बस्ती में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में 42 परिवारों की सौ से अधिक झोपड़ियां भयंकर दावानल का शिकार होकर आग की भेंट चढ़ गयीं। दोपहर में पूरी बस्ती के लोग अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे। तभी बीच बस्ती किसी एक झोपड़ी से निकलती आग की लपटों को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन आग और हवा की जुगलबंदी इतनी तेज थी कि किसी को कुछ करने का मौका नही मिला। 


    आग तेजी से बढ़ी और कुछ देर में ही एक के बाद एक पूरी बस्ती को अपने चपेट में ले लिया। आग की भयंकर तेजी को देख बस्ती के अन्य परिवार अपने अपने मवेशियों व कीमती सामानों को बचाने में जुट गए और बड़ी संख्या में लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग ने अपना स्वरूप और प्रचंड करते हुए किसी भी प्रयास को नकार कर लगभग पूरी बस्ती को अपने चपेट में लेकर लोगों की वर्षों की मेहनत और कमाई को नष्ट कर दिया। 

    अगलगी में शिवशंकर यादव लक्ष्मण यादव राजदेव यदुबीर राजेंद्र रमाशंकर हरिंद्र हरिशंकर जनार्दन शंभु अनिल राजकिशोर सुनील अर्जुन सुरेंद्र बालचंद्र राजन रविंद्र फूलचंद भोला दीपक अनीश लालचंद वीरेंद्र ददन श्यामबिहारी चंद्रमा सतेंद्र आलोक प्रवीण सतीश पंकज दीपक घूरा यादव बैजनाथ यादव व सुरेश गोंड़ मंटू गोंड़ राजकुमार गोंड़ सहित फुलेश्वर भर हरिशंकर भर की झोपड़ियां व उनमें रखा दैनिक जीवन का सभी सामान बिस्तर कपड़ा अनाज सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। 


    अगलगी में हरेंद्र यादव की एक भैंस व एक पड़िया भी झुलस गये। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुचीं और उनके व ग्रामीणों के घंटो की मशक्कत से आग तो शांत हुई लेकिन इस अगलगी में तीन दर्जन परिवारों का सबकुछ जल कर नष्ट हो गया। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पंहुचे क्षेत्रीय लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी। अगलगी की खबर पाकर आस पास के गांवों से भी काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गये थे।