बलिया: भूतपूर्व सैनिक आश्रित के लिए अच्छी ख़बर,25 अप्रैल तक करे आवेदन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: भूतपूर्व सैनिक आश्रित के लिए अच्छी ख़बर,25 अप्रैल तक करे आवेदन


     बलिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्व सैनिकों के आश्रितों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों व उनके आश्रितों, शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण, एसएसबी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाईनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली का निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जायेगा। 

    यह भी पढ़े - बलिया:इस समाजसेवी ने किया ऐसा कार्य चहुओर हो रही है प्रसंशा

    यह भी पढ़े - चैत्र नवरात्रि स्पेशल:नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पावन व्रत कथा

    इसकी जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन्फारमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण 480 घंटे का होगा, जिसका स्तर ओ-लेवल का है। वहीं, 30 दिन का एसएसबी कोचिंग तथा 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजाईनिंग कोर्स है। वहीं, कम्प्यूटर टैली कोर्स 180 घंटे का होगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक अपना आवेदन कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बलिया में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।