बलिया: होली से पहले मिली दुगुनी खुशी, बोली जनता Thank U Ballia Police
बलिया। सर्विलांस सेल द्वारा आम जनता के गुम हुए 82 मोबाइल (कीमत लगभग 16 लाख रूपये) रिकवर कर शनिवार को वापस मोबाइल स्वामियों को दिया गया। वही होली के त्यौहार से पहले अपने अपने खोए हुए मोबाइल पाकर सबके चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। बांसडीह कस्बे के निवासी शिवम गुप्ता ने बलिया पुलिस को धन्यवाद करते हुए।कहा कि होली के त्यौहार को बलिया पुलिस ने मेरे गुम हुए मोबाइल को पुनः वापस कराकर दुगना कर दिया है।वही अन्य मोबाइल स्वामियों ने भी ने बलिया पुलिस को सादर धन्यवाद ज्ञापति किया।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 82 अदद मोबाइल को (कीमत लगभग 16 लाख रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर अपर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया ।
बरामदकर्ता/मोबाइल रिकवरी करने वाली पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री अजय यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बलिया ।
3. मुख्य आरक्षी राकेश यादव सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
4. मुख्य आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
5. आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
6. आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
7. आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
8. मु0 आरक्षी जसबीर सिंह स्वाट टीम बलिया ।
9. मु0 आरक्षी लवकेश पाठक स्वाट टीम बलिया ।
10. आरक्षी शशिभूषण स्वाट टीम बलिया ।
11. आरक्षी महेश कुमार स्वाट टीम बलिया ।
12. आरक्षी श्याम कुमार स्वाट टीम बलिया ।
13. आरक्षी मंजीत यादव स्वाट टीम बलिया