बलिया: देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर एक बार फिर महिलाओ ने किया हंगामा,पहुची पुलिस
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के नरायनपुर में देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर बीते शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद प्रशासन द्वारा तीन दिन का समय दिये जाने के बाद जब रविवार को दुकान खुली तो एक बार फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने दुकान की घेराबंदी कर दी और मौके पर हंगामा मचा दिया।
यह भी पढ़े-बलिया: देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर एक बार फिर महिलाओ ने किया हंगामा
यह भी पढ़े- बलिया : अज्ञात परिस्थितियों में युवक लगाई फांसी,मौत
सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाया लेकिन वे दुकान बंद करने के अलावा किसी बात को मानने के लिये तैयार नही थी। महिलाओं का आरोप था कि प्रशासन ने दुकान बंद करने का आश्वासन दिया था लेकिन दुकान फिर से खुल गयी है। बड़ी संख्या में दुकान पर पहुचीं महिलाओं को देख दुकान के सेल्समैन आदि मौके से दुकान बंद कर भाग खड़े हुए और महिलाओं ने दुकान को।चारों तरफ से घेर लिया। सूचना पाकर पंहुचे कोतवाल स्वतंत्र सिंह ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं का कहना था कि प्रशासन दुकान बंद कराने का आश्वासन देकर अपनी बात से पीछे हट रही है।
वे किसी कीमत पर वहां दुकान का संचालन नही होने देंगी। इस दौरान पुलिस व महिलाओं के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। महिलाओं की संख्या और उनके तेवर देख कोतवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसी माह के अंत मे शराब की दुकान का लाइसेंस समाप्त हो जाएगा। इसके बाद उक्त दुकान प्रशासनिक स्तर से अन्यत्र कहीं स्थापित कर दी जाएगी। तब तक दुकान को चलने दिया जाये। सिर्फ कुछ दिनों में इस समस्या का निस्तारण हो जायेगा। कोतवाल के काफी समझाने पर महिलाएं शांत हुई और वहां से वापस लौट गयीं। इसके बाद पुलिस फोर्स भी मौके से वापस लौट आयी। इस दौरान मौके पर देर तक हंगामे के माहौल बना रहा।