बलिया: क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, दिलाया सुरक्षा का एहसाह,अराजकतत्वों को कड़ा संदेश
बांसडीह,बलिया।लोकसभा चुनाव और रमजान पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए कोतवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जगह जगह व्यापारियों,संभ्रांत लोगो से मिलकर अराजकतत्वों पर नजर के साथ छोटी मोटी घटनाओं से भी पुलिस को अवगत कराने का आवाहन किया गया।
कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने बांसडीह कस्बे के बड़ी बाजार,सब्जी मंडी अंबेडकर तिराहे के साथ ही क्षेत्र के देवडीह,मैरिटर, केवरा सहित क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान समूचे पुलिस बल द्वारा लोगो को सुरक्षा,क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस के जवान सीटी भी बजाते दिखे। वही गस्त के दौरान पुलिस की गाड़ियों में सायरन बजते रहे,कोतवाल
स्वतंत्र कुमार सिंह क्षेत्र के असमाजिक तत्वों को सख्ती से निपटने का संदेश दिया।कहा कि क्षेत्र में किसी ने किसी नें किसी प्रकार की गड़बड़ी,शांति व्यवस्था,कानून से खिलवाड़ की तो पुलिस कड़ाई से पेश आएगी।