बलिया: तहसील दिवस पर फरियादी द्वारा खुद पर चाकू से हमले के बाद सुरक्षा में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
बांसडीह,बलिया । स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम एसपी व समस्त जनपदीय अधिकारियों के सामने फरियादी युवक द्वारा शिकायत पर सुनवाई न होने का आरोप लगाकर स्वयं को चाकू मारकर आत्महत्या के प्रयास के मामले में सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर देर शाम पुलिस कप्तान द्वारा बांसडीह चौकी प्रभारी राजेश सिंह व सिपाही प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया। वहीं प्रकरण में शिकायत कर्ता की समस्या के तत्काल निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद रविवार को इस संबंध में कोई कार्रवाई धरातल पर दिखाई नही दिया।
यह भी पढ़े-बलिया: देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर एक बार फिर महिलाओ ने किया हंगामा
यह भी पढ़े- बलिया : अज्ञात परिस्थितियों में युवक लगाई फांसी,मौत
ये था मामला
क्षेत्र के पिंडहरा निवासी युवक सनोज गोंड़ द्वारा तहसील दिवस में स्वंय को चाकू मारने के बाद जिलाधिकारी द्वारा उसे अस्पताल में देखने जाने पर युवक ने बताया था कि वह बीते पांच माह से अधिक समय से अपने रास्ते व व विपक्षी द्वारा जबरिया छज्जे के निर्माण की शिकायत लेकर दौड़ लगा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। इसके बाद डीएम रविंद्र कुमार ने एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में प्रकरण का तत्काल हल निकालने के निर्देश दिये। लेकिन रविवार को इस संबंध में किसी कार्रवाई की रूपरेखा नही दिखाई दी। फिलहाल इस प्रकरण में राजस्व व पुलिस के अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद अब दोनों महकमों में स्वयं को सुरक्षित रखने की होड़ मची हुई है। मामले में विभागीय जांच की गाड़ी आगे बढ़ चली है और सभी जिम्मेदार अपनी स्थिति सुरक्षित करने में लगे हुए हैं।
फिलहाल चुनाव आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम व निर्देशों को लेकर थोड़ी व्यस्तता है। समय मिलते ही उक्त प्रकरण के निस्तारण की रूपरेखा बनायी जायेगी।
अभिषेक प्रियदर्शी (एसडीएम बांसडीह)