बलिया:आचार संहिता का पालन कराने को लेकर सड़क पर उतरा प्रशासन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:आचार संहिता का पालन कराने को लेकर सड़क पर उतरा प्रशासन

     

    बांसडीह बलिया। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद शनिवार को क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया।एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी और क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार फोर्स के साथ सड़क पर उतर गए। अभियान चलाकर सड़क के किनारे लगे राजनैतिक पोस्टर बैनर हटवाएं गए। सार्वजनिक स्थान, दीवारों पर लिखे गए स्लोगन आदि को पेंटिंग कर मिटाया गया। वहीं लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। 


    जिले में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है, इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा शनिवार की शाम आचार संहिता की घोषणा की गई है। ऐसे में प्रशासन आचार संहिता का पालन करने के लिए सतर्क हो गया है।नगर पंचायत के कर्मियो द्वारा तहसील और चौराहे के आसपास पोस्टर बैनर हटवाने का कार्य देर शाम तक चलता रहा।इस दौरान कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह,नगर पंचायत के बाबू सूर्यप्रकाश सिंह,सुरेश मिश्र,चंचल,गुड्डू,सुनील इत्यादि लोग रहे।