बलिया: हरि नाम सुमिरन से ही सम्पूर्ण संसार को होगा कल्याण - स्वामी हरिहरानंद महराज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: हरि नाम सुमिरन से ही सम्पूर्ण संसार को होगा कल्याण - स्वामी हरिहरानंद महराज

     


    बासडीह,बलिया। तहसील क्षेत्र के सैदपुर स्तिथ बाबा सैदनाथ मंदिर परिसर में 48 घंटे के अखंड हर कीर्तन के समापन पर पहुंचे हरिहरानंद जी महाराज को दर्शन के लिए काफी संख्या में क्षेत्र के लोग व उनके अनुयाई पहुंच गए। इस मौके पर हरिहरानंद जी महाराज ने अपने अनुवाईयों को कथा के माध्यम से आपसी स्नेह प्यार बनाए रखने का आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि हरी नाम से ही सारे संसार का कल्याण हो सकता है, समय को व्यर्थ में न गवाएं चौबीस घंटे में से कम से कम एक दो घंटे भजन जरूर करे। 

    इस संसार रूपी भवसागर से राम नाम ही पार करा सकता है। क्षेत्र की कल्याण के लिए ईश्वर से प्राथना की। अखंड हरी कीर्तन के समापन पर हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, इस मौके पर बाबा सैद नाथ की जयकारे लगते रहे और लोग पूरी तरह से आस्था में डूबे है। इस मौके पर बबन सिंह रघुवंशी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रामजी सिंह ,अवध किशोर सिंह, त्रिभुवन तिवारी, वीरेंद्र यादव, अलगू तिवारी, सुदामा पासवान, रघुनाथ गोंड,बलराम प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।