बलिया: हरि नाम सुमिरन से ही सम्पूर्ण संसार को होगा कल्याण - स्वामी हरिहरानंद महराज
बासडीह,बलिया। तहसील क्षेत्र के सैदपुर स्तिथ बाबा सैदनाथ मंदिर परिसर में 48 घंटे के अखंड हर कीर्तन के समापन पर पहुंचे हरिहरानंद जी महाराज को दर्शन के लिए काफी संख्या में क्षेत्र के लोग व उनके अनुयाई पहुंच गए। इस मौके पर हरिहरानंद जी महाराज ने अपने अनुवाईयों को कथा के माध्यम से आपसी स्नेह प्यार बनाए रखने का आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि हरी नाम से ही सारे संसार का कल्याण हो सकता है, समय को व्यर्थ में न गवाएं चौबीस घंटे में से कम से कम एक दो घंटे भजन जरूर करे।