बलिया: दो अलग सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत वही एक व्यक्ति घायल
बांसडीह,बलिया। होली के त्यौहार के दिन हुए दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक किशोर की मौत हो गई वही दूसरी घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बांसडीह बलिया मुख्य मार्ग पर बडसरी गांव के पास सोमवार को एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार वाहन ने एक 12 वर्षीय किशोर को अपने चपेट में ले लिया ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बालक को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक किशोर की शिनाख्त बिहार प्रदेश के गया जनपद निवासी वीरेंद्र के पुत्र राहुल के रूप में हुई ,बताया जा रहा है कि उसके पिता कोतवाली क्षेत्र के सहोडीह स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करते है,मृतक किशोर राजपुर चट्टी से कोल्ड ड्रिंक खरीद कर भट्ठा पर स्थित अपने घर पैदल जा रहा है तभी पीछे से किसी वाहन ने धक्का मार दिया। वहीं दूसरी घटना कस्बे के बड़ी बाजार में हुई जहा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सड़क के किनारे दीवार में टकरा गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बे के ही वार्ड 14 निवासी धनंतर प्रसाद (48) कचहरी से वापस अपने घर आ रहे थे कि बड़ी बाजार स्थित जिन बाबा के बाद उनकी अनियंत्रित मोटरसाईकिल सड़क के किनारे दीवार से टकरा गई।आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।