बलिया : ट्रांसफार्मर में फ्यूज जोड़ने के दौरान हादसा,पूर्व संविदा कर्मी लाइनमैन गंभीर - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : ट्रांसफार्मर में फ्यूज जोड़ने के दौरान हादसा,पूर्व संविदा कर्मी लाइनमैन गंभीर

     

     

    सिकंदरपुर,बलिया।  थाना क्षेत्र के नवानगर अस्पताल के समीप ट्रांसफार्मर में फ्यूज जोड़ने के दौरान करेंट प्रवाहित होने से पूर्व संविदा लाइन मैन गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में आसपास मौजूद लोगों ने बिजली कटवाने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी घायल पूर्व संविदा कर्मी लाइनमैन  मौके छोड़कर फरार हो गए।  

    बताया जा रहा है कि  मालदा फीडर पर तैनात संविदा कर्मचारी मंटू सिंह ने नवानगर गांव निवासी भरत राम उम्र 62 वर्ष पूर्व लाइनमैन मालदा फीडर के मोबाइल नंबर पर  9918151857 पर अपने मोबाइल नंबर 7310389222 से शनिवार की दोपहर फोन कर नवानगर अस्पताल के छत  के ऊपर टूट कर गिरे तार को जोड़ने  के लिए कहा था बताया जा रहा है कि  घायल भरत राम ने  लाइनमैन मंटू सिंह से कहा कि शट डाउन मिलेगा तभी हम काम कर पाएंगे जिस पर मंटू सिंह द्वारा कहा गया कि शट डाउन ले लिया गया है गौरीशंकर को भेज रहा हूं उनके साथ मिलकर तार को जोड़ दीजिए

    बकौल घायल द्वारा छत पर चढ़कर तार जोड़ दिया और जैसे ही ट्रांसफार्मर पर चढ़कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी बिजली आ गई।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में घटना की जानकारी के बाद पहुंची घायल लाइनमैन भरत राम की पत्नी सहलतिया  उम्र 58 वर्ष व पुत्री सुनीता व अनीता का रो-रोकर बुरा हाल था बार-बार लाइनमैन की पत्नी यही कह रही थी कि जब काम होता था तो बिजली विभाग के कर्मचारी फोन करके इनको बुलाते थे हम मना भी करते थे तो यह नहीं मानते थे और उनके कहने पर चले जाते थे आज जब इनके साथ हादसा हो गया तो बिजली विभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया बार-बार कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रही थी।