बलिया: चुनाव के दृष्टिगत एसपी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: चुनाव के दृष्टिगत एसपी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण

     


    बासडीह,बलिया।लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कोतवाली बांसडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही बताया कि क्षेत्र में अराजक तत्व या अपराधी प्रवृत्ति के जो तत्व है जो कि चुनाव व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई, चुनाव के टाइम पर काफी बड़ी संख्या में जो फोर्स का मूवमेंट होगा सीआरपीएफ आएगी,पुलिस फ़ोर्स आएगी उनका क्षेत्र के विभिन्न कॉलेज में जो ठहरने के लिए हुई व्यवस्था की समीक्षा, शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश जिसमें मॉडल कोड आफ कंडक्ट को एश्योर करने के लिए क्या-क्या कारवाइयां की जानी है उसकी समीक्षा, सामान्य रूप से यहां पर थाने में जो अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई चल रही है इसकी समीक्षा, यहां पर कुछ निर्माणधीन भवन जिसमे बैरक और विवेचना कक्ष की समीक्षा की गई है। ग्राम प्रहरी किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं पुलिस का सहयोग कर रहे हैं इसी की समीक्षा.एसपी ने चौकीदार से भी बातचीत कर जानकारी लिया। एसपी ने बताया कि समीक्षा के दौरान विभिन्न पहलुओं पर का कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।समीक्षा के दौरान जो कमियां पाई गई उसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा, सीओ प्रभात कुमार, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

    ये मिले निर्देश


    • पेंडिंग विवेचनाओं की निस्तारण हेतु विवेचकगण क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक को दिये निर्देश ।
    •  बांसडीह परिसर के सभी भवनों के साथ साथ पुलिस कर्मियों हेतु बन रहे निर्माणाधीन आवास/बैरक का किया गया निरीक्षण ।
    • लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बाहर से आने वाले फोर्स के रहने हेतु विद्यालय/स्कूल का किया निरीक्षण ।
    • थाना बांसडीह के माल मुकदमाती/अन्य खड़े वाहनों का निस्तारण करने हेतु दिये गये निर्देश ।
    • अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व सक्रिय अपराधियों की निगरानी व उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
    • लाइसेन्सी असलहे जमा कराने हेतु दिये गये निर्देश ।
    • अपराध नियंत्रण हेतु दिये गये दिशा निर्देश ।


    आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 19.03.2024 को *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देव रंजन वर्मा* व *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा* द्वारा थाना बांसडीह कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस, निर्माणाधीन भवनों/हॉस्टल, शौचालयों, तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत क्षेत्र के लाइसेंसी धारक शस्त्रों को जमा कराने हेतु, एक्टिव अपराधियों पर निगरानी, मॉनिटर्स के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में सभी अपराधियों की फिडिंग, पेडिंग विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । 


    महिला हेल्प डेस्क

                     महोदय द्वारा थाना बांसडीह कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया ।


    कंप्यूटर कक्ष

             कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद बलिया का रैंक अच्छा हो सके ।


    सीसीटीवी कैमरा 24x7 चलता रहे

     थाना बांसडीह कोतवाली परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की गयी, किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय ।


    C-Plan व डिजीटल वालंटियर ग्रुप को रखे अपडेट

                      जनपद के समस्त थानों में बने प्रत्येक गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों का ग्रुप जिसे डिजिटल वालंटियर ग्रुप के नाम से बनाया गया है, जिससे किसी घटना की सूचना समय से मिल जाती है तथा किसी भी गुमशुदा के तलाश में इस ग्रुप का बड़ा महत्व है । इस एप्प में सभी गांव के सम्भ्रान्त जन को जोड़ा जाय जिससे पुलिस व जनता एक दूसरे के काम आ सकें । C-PLAN ऐप में भी वर्तमान प्रधान की सूची भी अपडेट कर ली जाय ।


    IRAD ऐप की फीडिंग

            किसी भी थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेन्ट की घटना की डिटेल फोटो सहति इस ऐप के माध्यम से फीड की जाती है । जिसके संबन्ध में समय से अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया ।


    112 इवेन्ट क्लोजर की समय से करे फीडिंग-

            डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया ।

    सभी अधि0/कर्म0गण को *थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने* तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया ।