बलिया : अज्ञात परिस्थितियों में युवक लगाई फांसी,मौत
बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर में शुक्रवार की देर रात्रि में युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार राहुल गोंड (22) पुत्र अखिलेश गोंड़ रविवार को अपने घर में अकेले था। जबकि उसके माता कैंसर से पीड़ित है जिसके इलाज के लिए पिता और बहन इलाज के लिये वाराणसी गये हुए थे। उनके वाराणसी से वापस आने के दौरान उनके द्वारा कई बार राहुल को फोन मिलाया गया लेकिन उसका फोन रिसीव नही हुआ। जिसके बाद उसके पिता ने अपने घर के बगल के पड़ोसी को फोन कर पूरी बात बताई और राहुल से बात कराने के लिये कहा।
यह भी पढ़े-बलिया: देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर एक बार फिर महिलाओ ने किया हंगामा
यह भी पढ़े- बलिया : अज्ञात परिस्थितियों में युवक लगाई फांसी,मौत
राहुल के पिता से बात करने के लिए पडोसी उसके घर पंहुचा, पड़ोसी ने उनके दरवाजे से काफी आवाज दी लेकिन कोई जवाब न मिलने पर वह घर में घुसा तो खिड़की से अंदर का नजारा देख कर दंग रह गया। अंदर राहुल फंदे से झूल रहा था। पड़ोसी द्वारा इस संबंध में मृतक के पिता को सूचना दी गयी और आस पास के लोगों को भी घटना की जानकारी दी गयी। इसके बाद मृतक के पिता की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की परिजन द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।