बलिया:बारात में आए आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर घराती बाराती में मारपीट,पहुंची पुलिस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:बारात में आए आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर घराती बाराती में मारपीट,पहुंची पुलिस

     बांसडीह,बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी बरहटा में सोमवार की रात बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा में घराती व बाराती पक्ष के मनबढ़ युवकों ने स्टेज पर चढ़कर डांस करने के विवाद में घंटो मारपीट कर गांव के हंगामा बरपा दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के अभइपुर निवासी बदन यादव के पुत्र की बारात बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के तिवारी बरहाटार निवासी मनोज यादव के यहां आई हुई थी। जहां द्वारपूजा और गुरहत्थी का कार्यक्रम शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया। इधर घराती पक्ष के लोग डीजे में आई नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगा रहे थे, तभी बाराती पक्ष के लोग गुरहत्थी से जनवासे में वापस लौटे, जहां देखा कि घराती के लोग नर्तकी के साथ डांस कर रहे हैं, जिसका लोगों ने विरोध जाता है जो घरातियों को नागवार लगी। 

    यह भी पढ़े-बलिया:कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख को मातृ शोक

    यह भी पढ़े-बलिया : भाजपा मिलन कार्यक्रम में विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओ को विधायक ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

    यह भी पढ़े-बलिया:डीएम बोले परंपरागत, भक्तिपूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से हो बारात का आयोजन,शिवबरात में शामिल लोगो पर गोपनीय ढंग से रखी जाएगी नजर - एसपी

    इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि घरातियों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी धनजी यादव 32 वर्ष पुत्र स्व ददन यादव तथा उनका भतीजा भोलू यादव 16 वर्ष पुत्र रामायण यादव सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गए। यहां तक की घरातियों ने बारात में आए दर्जन भर छोटे-बड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर सूचना मिलते ही बासडीहरोड पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत कराया। बाराती पक्ष के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर देर तक बवाल मचा रहा।