बलिया:राशन वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ के लिए ई-पॉश मशीन से होगा राशन वितरण,उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में मिलेगा खाद्यान्न नहीं होगी घटतौली
@विजय कुमार गुप्त
बलिया। सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली रोकने के लिए मार्च से नए व्यवस्था के तहत वेइंग मशीन को ई-पॉश मशीन से जोड़ते हुए राशन वितरण किया जायेगा।उपभोक्ता को पूरा राशन मिलने के बाद ही मशीन से पर्ची निकलेगी।राशन वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ और घटतौली रोकने के उद्देश्य से ई-पॉश मशीन लिंक (Electronic Weighing Scale) जिले के सभी उचित दर विक्रेताओं को दिया जायेगा। प्रशिक्षण देने के बाद उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न तौलकर दिया जाना अनिवार्य होगा, जिससे उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में पूरा खाद्यान्न प्राप्त होगा एवं घटतौली की शिकायत पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़े-बलिया: चुनाव के दृष्टिगत एसपी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण
इस समबन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि राशन वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु 1406 ई-पॉश मशीन लिंक (Electronic Weighing Scale सहित) प्राप्त हो गये है, जिन्हे स्टैम्पिंग एवं ऐसेम्बलिंग का कार्य प्रगतिमान है।
माह मार्च 2024 में ई-पॉस मशीन से वितरण के पश्चात पुराने ई-पॉस मशीन को संकलित कर उचित दर विक्रेताओं की कार्यशाला आयोजित कर उन्हे नये ईपॉस मशीन लिंक विथ इलेक्ट्रानिक वेइंग स्केल को संचालित किये जाने हेतु प्रशिक्षण देकर नये ई-पॉस मशीन को उचित दर विक्रेताओं को दिया जायेगा । माह अप्रैल 2024 में नये ईपॉस मशीन लिंक विथ इलेक्ट्रानिक वेइंग स्केल के साथ वितरण होना है। नये ईपॉस मशीन लिंक विथ इलेक्ट्रानिक वेइंग स्केल उपभोक्ताओं के अंगूठा लगाने के तुरन्त बाद ही उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न तौलकर दिया जाना अनिवार्य होगा, जिससे उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में पूरा खाद्यान्न प्राप्त होगा एवं घटतौली की शिकायत पर रोक लगेगी।
आपको बताते चले की फिलहाल सरकारी सस्ते गले की दुकानों पर ए पास मशीन से वितरण में या तो पता चल जाता था कि राशन पात्र व्यक्ति को ही मिला है लेकिन वितरित किए गए राशन की सही मात्रा की जानकारी इससे नहीं हो पाती थी। वहीं अब दुकानों पर ईपॉस मशीनों को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से इस तरह जोड़ा जाएगा कि राशन कार्ड में दर्ज यूनिटों के हिसाब से पूरा राशन मिलने पर ही ईपॉस मशीन में वितरण की प्रक्रिया पूरी हो होगी और रियल टाइम में पात्र व्यक्ति को पूरा राशन मिलने की सूचना आपूर्ति विभाग में ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी।