बलिया : बैंक का अलार्म बजने से हलकान रही पुलिस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बैंक का अलार्म बजने से हलकान रही पुलिस

     


    बांसडीह (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित सेंट्रल बैंक में बुधवार आधी रात चोरी की खबर से कोतवाली में अफरा तफरी मच गयी। कुछ देर में प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी की गाड़ियां सुल्तानपुर की तरफ चल दी और प्रशासनिक अमला सुल्तानपुर सेंट्रल बैंक पंहुच गया। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह को उनके सीयूजी नंबर पर सोमवार रात दो बजे सेंट्रल बैंक के दिल्ली स्थित सिक्योरिटी सेल से फोन आया कि सुल्तानपुर स्थित सेंट्रल बैंक में चोरी हो रही है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी ने वहां के चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी और इसके बाद स्वंय कथित घटनास्थल पर चल पड़े । कुछ मिनटों में ही चौकी प्रभारी राजेश कुमार बैंक पर पंहुचे तो वहां सब ठीक दिखाई दिया। इसके बाद भी पुलिस ने बैंक के चारों तरफ घूमकर खिड़कियां दरवाजे व अन्य जगहों पर नजर डाली लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नही मिला।

     इसी बीच कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पंहुचे और उनके द्वारा भी बैंक के आस पास छानबीन की गयी। आधे घंटे के जांच के बाद प्रभारी द्वारा सूचना देने वाले बैंक के सिक्योरिटी सेल में इसके संबंध में ऐसी किसी भी घटना के न होने की पुष्टि की गयी। इसके बाद पुलिस वापस लौट आई। लेकिन इसी सूचना के संदर्भ में गुरुवार सुबह बैंक खुलने पर एक बार फिर पुलिस द्वारा बैंक की जांच की गयी। इस संबंध में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी अथवा स्थानीय समस्या से सिक्योरिटी सेल को बैंक में कुछ अवांछित गतिविधि के सिग्नल मिल रहे थे। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया था। जांच करने पर सब कुछ सामान्य मिला। किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई है।