बलिया: इस मामले में 19 नामजद सहित 50 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: इस मामले में 19 नामजद सहित 50 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

     बांसडीह,बलिया। शुक्रवार को नारायणपुर के पास बांसडीह मनियर मार्ग पर अत्यधिक देशी शराब पीने के बाद हुई युवक के मौत के बाद ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर सड़क पर आवागमन रोकें जाने के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने 19 नामजद सहित 50 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ सरकारी कार्य संपादित करने मैं पुलिस बल को व्यवधान उत्पन्न हुआ और लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाई गई और लोगों में भय उत्पन्न करने के लिए आईपीसी की धारा आईपीसी की धारा 143,147,149,186,332,336,341 के तहत वरिष्ठ उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है।

    यह भी पढ़े -बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,दिया महत्वपूर्ण निर्देश

    यह भी पढ़े-बलिया: देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर एक बार फिर महिलाओ ने किया हंगामा

    यह भी पढ़े-बलिया: तहसील दिवस पर फरियादी द्वारा खुद पर चाकू से हमले के बाद सुरक्षा में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित

    यह भी पढ़े- बलिया : अज्ञात परिस्थितियों में युवक लगाई फांसी,मौत

    ये है मामला

     कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर चट्टी से सेमरी जाने वाली मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान के समीप गुरुवार की देर शाम एक युवक का शव मिला था। इससे नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देशी शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मनियर-बांसडीह मुख्य मार्ग को नारायनपुर चट्टी पर जाम कर प्रदर्शन किया था

    इन लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

    आकाश चौहान पुत्र स्वर्गीय मुन्ना चौहान,रीमा चौहान पुत्री स्वo मुन्ना चौहान,उपेंद्र राजभर पुत्र गोरख राजभर, मनोज राजभर पुत्र जय राजभर, विशाल गोंड पुत्र मुनीब गोंड,कापुल राजभर पुत्र रामलाल राजभर,शारदा राजभर पत्नी रामराज राजभर, संजय राजभर पुत्र अलगू राजभर, अजय राजभर पुत्र रमाकांत राजभर, वीरू राजभर पुत्र राजाराम राजभर, नितेश सिंह पुत्र प्रभु सिंह, भोला सिंह पुत्र अशोक सिंह, अजीत सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह, महेश सिंह पुत्र रामाधार सिंह, रमाकांत राजभर पुत्र सरल राजभर,प्रकाश राजभर पुत्र रामदयाल राजभर, राहुल राजभर पुत्र देवेंद्र राजभर, कस्तूरनी देवी पत्नी रामायण राजभर, अनूप सिंह पुत्र अज्ञात निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह सहित अन्य लगभग 50 व्यक्ति अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    इस मामले में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जामकर आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच चल रही है जल्दी कार्रवाई की जाएगी।