बलिया:मनियर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में फर्जीवाड़ा करने वाले अभियुक्तों की जमानत याचिका न्यायालय ने किया खारिज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:मनियर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में फर्जीवाड़ा करने वाले अभियुक्तों की जमानत याचिका न्यायालय ने किया खारिज

    बलिया।मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे जीरो टालरेन्स की नीति के तहत बलिया में सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए फर्जीवाड़ा में नामजद गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दाखिल जमानत याचिका को आज दिनांक 02.03.2024 को मा0 न्यायालय सत्र न्यायाधीश बलिया महोदय द्वारा खारिज कर दिया गया ।

    उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत बलिया के ब्लॉक मनियर के मनियर इण्टर कॉलेज में दिनांक 25.01.2024 को 537 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था, किन्तु समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में फर्जीवाड़ा हुआ है । उपरोक्त सूचना/विडियो को संज्ञान में लेकर मा0 जिलाधिकारी महोदय बलिया द्वारा मुख्य विकास अधिकारी बलिया महोदय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन कर रिपोर्ट सौंपने को निर्देशित किया गया था । जाँच समिति द्वारा जाँच में पाया गया कि 537 जोड़ो में 245 जोड़े फर्जी पाये गये थे  तथा अपात्र पाये गये जोड़ो तथा उपरोक्त जाँच में सहायक विकास अधिकारी( समाज कल्याण) विकास खण्ड मनियर श्री सुनील कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी भी की संलिप्तता पायी गयी, जिनके विरुद्ध थाना मनियर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।

    जेल में निरुद्ध व्यक्तियों द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष जमानत याचिका प्रस्तुत किया गया था जिसे मा0 न्यायालय द्वारा आज दिनांक 02.03.2024 को खारिज कर दिया गया ।


    अभियुक्तयों का नाम-

    1. सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड बांसडीह भानु प्रताप पुत्र स्व0 विक्रमाराम निवासी उससा पकड़ी बलिया

    2. विश्वजीत शुक्ला पुत्र सत्यदेव शुक्ला निवासी देवरार थाना मनियर बलिया 

    3. आलोक श्रीवास्तव पुत्र योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव निवासी शिवराम पट्टी थाना बासडीह बलिया

    4. सर्वजीत सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी बिनहा थाना सहतवार बलिया

    5. मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता निवासी गायघाट थाना रेवती बलिया

    6. सहायक विकास अधिकारी( समाज कल्याण) विकास खण्ड मनियर सुनील कुमार यादव पुत्र लाल बिहार यादव निवासी हल्दी रामपुर थाना उभांव बलिया

    7. संतोष कुमार यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी डुमरिया थाना सहतवार बलिया

    8. धर्मेन्द्र यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी घाटमपुर थाना मनियर बलिया

    9. रामजी चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी पकहा थाना सहतवार बलिया 

    10. अर्जुन वर्मा पुत्र शम्भुनाथ निवासी उदहा थाना सहतवार बलिया

    11. अच्छेलाल वर्मा पुत्र रामइकबाल निवासी गौरीशाह थाना मनियर बलिया

    12. गुलाब यादव पुत्र स्व0 फौजदार निवासी मानिक पुर थाना मनियर बलिया

    13. उपेन्द्र यादव पुत्र रामायण यादव निवासी मानिकपुर थाना मनियर बलिया

    14. वरिष्ठ सहायक पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण अधिकारी विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र हेमचन्द्र श्रीवास्तव निवासी   तुलसी सागर कालोनी थाना कोतवाली गाजीपुर ।

    15. मिथुन चौहान पुत्र श्यामबहादुर चौहान निवासी गायघाट थाना रेवती बलिया

    16. दीपक चौहान पुत्र मोती लाल चौहान निवासी घघरौली थाना रेवती बलिया