बलिया: एकमुश्त समाधान योजन में बांसडीह सब डिवीजन में लक्ष्य के सापेक्ष लगभग साढ़े चार करोड़ राजस्व की वसूली
बांसडीह (बलिया) । बिजली विभाग बलिया के सब डिवीजन बांसडीह में सरकार की (ओटीएस) एकमुश्त समाधान योजना में चार करोड़ 38 लाख 71 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। बीते 8 नवंबर से 16 जनवरी तक चल रही इस योजना में अब तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 19. 16
प्रतिशत ही राजस्व वसूली की जा सकी है। सब डिवीजन में 29 हजार बकायेदारों में से केवल 5605 बकायेदारों ने ही भुगतान के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है। ओटीएस योजना में बांसडीह सब डिविजन से दस करोड़ की वसूली का लक्ष्य था । लेकिन चार करोड़ 38 लाख का ही राजस्व संग्रह किया गया है। योजना में दस हजार रुपये से कम के 3114 बकायेदारों से एक करोड़ 15 लाख 28 हजार रुपये जमा कराये गये हैं। जबकि दस हजार से ऊपर की रकम के 2491 बड़े बकायेदारों से 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार रुपये राजस्व जमा कराये गये है। सब डिवीजन बांसडीह में पंजीकृत 35500 विद्युत उपभोक्ताओं में 29529 बकायेदारों से विभाग को वसूली करनी थी लेकिन ओटीएस योजना के प्रचार प्रसार के अभाव में इसका व्यापक लाभ नही प्राप्त किया जा सका है।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी बांसडीह आर के यादव ने बताया कि सरकार ओटीएस योजना की समय सीमा बढ़ाने से उपखंड को लगभग पांच करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है। योजना की समाप्ति के बाद बिल भुगतान की गति काफी मंद पड़ चुकी है।