बलिया : युवक से छः लाख रुपए की साईबर ठगी,मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : युवक से छः लाख रुपए की साईबर ठगी,मुकदमा दर्ज


     बांसडीह,बलिया।साइबर क्राइम से बचाव के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को किसी भी लिंक,वन टाइम पासवर्ड के साथ साझा नही करने के लिए जागरूक करने के बाद भी लोग अपनी गलती से साइबर अपराधियों का शिकार होकर मेहनत से कमाया धन मिनिटों में गंवा दे रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।कस्बे के एक व्यक्ति से टेलीग्राम पर शेयर बाजार में भारी मुनाफे का प्रलोभन देकर 6 लाख 8 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो टेलीग्राम आईडी के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के समरजीत तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 10 अक्टूबर को उनके टेलीग्राम आईडी पर एक शेयर बाजार से जुड़ा लिंक आया जिसके द्वारा निवेश करने पर कुल धनराशि का 30 प्रतिशत मुनाफा निश्चित तौर पर मिलना बताया गया था। इस योजना के झांसे में आकर पीड़ित द्वारा अलग अलग तिथियों पर अलग अलग बैंक खाते में 2 लाख तीस हजार , 2 लाख 78 हजार  व 1 लाख रुपये जमा किये गये। कुल मिलाकर पीड़ित द्वारा टेलीग्राम लिंक के निर्देश पर 6 लाख 8 हजार रुपये का निवेश किया गया। बकौल पीड़ित इसके बाद उसे किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नही हुआ और इसे लेकर पूछताछ करने पर साइबर अपराधियों द्वारा टेलीग्राम चैट भी ब्लाक कर दिया गया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित टेलीग्राम आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।