बलिया: पीड़ितों को त्वरित न्याय एवं अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही का लक्ष्य: स्वतंत्र कुमार सिंह
बांसडीह,बलिया। स्थानीय कोतवाली के प्रभारी नवागत कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर शाम कोतवाली के प्रभार संभल लिया। प्रभार संभालने के बाद ही सभी पुलिसकर्मियों के साथ परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त में निकल कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। नवागत कोतवाल ने बताया कि पीड़ितों को त्वरित न्याय एवं अपराधियों पर शीघ्रता से करवाई का लक्ष्य होगा। कहा कि पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा और अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी चौकी इंचार्ज के निर्देश दिया कि वह पुलिस चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर संभव मदद करें । पीड़ित को समय रहते अगर न्याय मिल जाएगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। सभी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप होंगे। फरियादियों के लिए 24 घंटे मै उपलब्ध रहूँगा।
नवागत कोतवाल महिलाओ की सुरक्षा पर कहा कि महिला की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।