बलिया:टेंपो के टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत मामले में मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:टेंपो के टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत मामले में मुकदमा दर्ज

     


    बांसडीह,बलिया। बलिया बांसडीह मार्ग पर बीते 17 तारीख को बांसडीह सिनेमाहाल के समीप टेंपो के टक्कर से घायल व्यक्ति की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वादिनी सुनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 17 तारीख को उनके पति राधेश्याम गोंड़ निवासी पिंडहरा बांसडीह से अपने घर की तरफ आ रहे थे। तभी बलिया की तरफ से आ रही विक्रम टेंपो ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया जहां दो दिन तक उनका इलाज चलता रहा और बीते रविवार को उनकी अस्पताल में ही मृत्यु हो गयी। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने वाहन स्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।