बलिया: देर रात्रि में चली तबादला एक्सप्रेस, बांसडीह कोतवाल योगेंद्र सिंह को सुखपुरा की कमान, स्वतन्त्र कुमार सिंह बांसडीह के नए कोतवाल,
बलिया: पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कुल 35 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र को बदला है।सात निरीक्षकों और 15 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।वही पुलिस लाइन से दस निरीक्षकों को विभिन्न थानों के अपराध निरीक्षक बनाया हैं।वही बांसडीह कोतवाली के दो,रेवती के एक उप निरीक्षक को पैदल हुए है।
अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के क्रम में विगत 04 वर्षों में 03 वर्ष की अवधि उस पुलिस सब डिवीजन में पूर्ण करने अथवा पूर्व में उस विधान सभा,लोकसभा क्षेत्र में हुए सामान्य,उपनिर्वाचन में नियुक्त उपनिरीक्षकों को कानून व्यवस्था व जनहित में पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया है।स्थानांतरित सभी 35 पुलिसकर्मियों को आदेश का अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्र कुमार सिंह को रसड़ा कोतवाली से कोतवाली बांसडीह चार्ज दिया है। वही बांसडीह कोतवाली के प्रभारी रहे योगेंद्र प्रसाद सिंह अब सुखपुरा के प्रभारी बनाए गए है।