बलिया ब्रेकिंग न्यूज: गर्दन रेत कर निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा , ऐसे हुईं थी इरफ़ान की हत्या - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया ब्रेकिंग न्यूज: गर्दन रेत कर निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा , ऐसे हुईं थी इरफ़ान की हत्या


     बांसडीह,बलिया। गर्दन रेत कर हुईं निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा अवैध संबंधों में हुई थी इरफान की हत्या, महिला और उसका प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू, रस्सी बरामद, भेजा जेल। 



    घटना के  सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय की वीडियो बाइट 

    बांसडीह,बलिया। कोतवाली  क्षेत्र के बकवा ग्राम सभा में विगत 9 नवंबर को अपने पुत्र इरफान अली उर्फ पप्पू की गला रेत कर हत्या करके प्लास्टिक की बोरी से बांध कर शव फेकने के संबंध में मृतक के पिता सिराजुद्दीन हुसैन पुत्र अली हुसैन नि0ग्राम बकवां द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी थी । विवेचना के दौरान संदिग्ध मोबाइल नम्बर का सीडीआर की विश्लेषण परिस्थितिजन साक्ष्य से हत्या में शामिल अभियुक्तगण भीम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी यदुवशी नगर पदमिनिया थान कृष्णगढ़, जिला आरा भोजपुर बिहार हालमुकाम 08/P/01RAILEND ROAD थाना सिरामपुर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल व दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह नि0ग्राम बकवां थाना बांसडीह जनपद बलिया की संलिप्ता पायी गयी और विवेचना से नाम प्रकाश में आया  । 

    घटना का विवरण

    मृतक इरफान अली उर्फ पप्पू पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम बंकवा, थाना बांसडीह, जनपद बलिया व दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासी ग्राम बंकवा, थाना बांसडीह, जनपद बलिया  के बीच आपसी सम्बन्ध था । दीपिका सिंह के पति कलकत्ता में रहकर  ग्लास हिन्दूस्तान नेशनल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।  दीपिका सिंह का  कलकत्ता अपने पति के पास आना जाना था । कलकत्ता में रहते हुये दीपिका सिंह का सम्बन्ध दूधिये भीम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम यदुवंशी नगर पदमनिया, थाना कृष्णागढ, जिला आरा भोजपुर बिहार, हा0मु08/9/ 1 RAI LAND ROAD सिरामपुर जिला हुगली  पश्चिम बंगाल  से सम्बन्ध हो गया लेकिन अशोक सिंह के ड्यूटी पर चले जाने  के बाद इरफान अली उर्फ पप्पू द्वारा फोन किया जाता रहा जो भीम यादव को नागवार लगता था*  जिससे वहीं पर दोनों ने इरफान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर दिनांक 31.10.2023 को भीम यादव के साथ कलकत्ता से बलिया ग्राम  बंकवा , जनपद बलिया आकर रहने लगे।   इरफान अक्सर दीपिका सिंह को फोन करता रहता था भीम के साथ रहने के वजह से दीपिका द्वारा इरफान का मोबाइल नम्बर ब्लेकलिस्ट में डाल दिया और एक हफ्ते बाद भीम दिनांक 07.11.2023 को  कलकत्ता जाने हेतु घर से निकल गया ।  दीपिका सिंह  ने इरफान का नम्बर ब्लेक लिस्ट में डाली थी हटा दी  और उसी समय इरफान का फोन आया और बात करने लगी तभी भीम का भी फोन आने लगा, दीपिका द्वारा भीम का फोन रिसिव कर काफ्रेंस में बाते होने लगी और बात सुनकर भीम रास्ते से ही वापस  ग्राम बंकवा आ गया और पूर्व योजना के अनुसार गांव में आकर इरफान से जरिये दूरभाष वार्ता होने लगी औऱ दिनांक 08/09.11.2023 की रात्रि में  दीपिका सिंह और भीम एक ही कमरे में सोये थे उसी रात इरफान  सीढी के रास्ते आ गया और दरवाजा खटखटाने लगा दीपिका ने दरवाजा खोला और भीम चौकी के नीचे सो गया   जैसे ही कमरे मे इरफान अली उर्फ पप्पू  आया भीम यादव ने बगल में रखी जूट की  रस्सी से इरफान अली का गला दीपिका सिंह की मदद से दबा दिया और इरफान अली बेहोश होकर जमीन पर  गिर गया  तथा इरफान जिंदा न बचे इस लिये दोनों ने मिल कर गला रेत कर सिर के हिस्से को  बोरी में  भरकर पास के खेत में फेंककर अभियुक्त भीम यादव  मृतक इरफान का मोबाइल व चाकू लेकर चला गया । तत्पश्चात घटना के बाद मृतक का सीडीआर प्राप्त की गयी । सीडीआर के विश्लेषण व परिस्थिजन्य/तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्यों से मृतक इरफान एवं दीपिका एवं भीम यादव के आपस में वार्ता के क्रम में दीपिका सिंह व भीम की संलिप्तता पायी गयी जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त भीम यादव की गिरफ्तारी  8/P/1RAILEND ROAD थाना सिरामपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी की गयी। जिसका बाद ट्रांजिट रिमाण्ड मानीय न्यायालय एजीजेम सिरामपुर हुगली पश्चिम बंगाल के समक्ष प्रस्तुत कर याचना किया गया जिस पर मानीय न्यायालय एजीजेम सिरामपुर हुगली पश्चिम बंगाल द्वारा 03 दिवस का रिमाण्ड स्वीकृत किया जिससे पूछताछ करने से अभियुक्ता दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासी ग्राम बंकवा, थाना बांसडीह, जनपद बलिया की भी संलिप्ता बतायी दीपिका सिंह की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने घटना को स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू , रस्सी आदि की बरामदगी सुनिश्चित की गयी है ।


    *संबंधित अभियोग-*

    1. मु0अ0सं0 491/23  धारा 302,34.भादवि थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया 

    *बरामदगी का विवरण-*

    1. हत्या में प्रयुक्त 01 अदद नाजायज खून लगा चाकू

    2. हत्या में प्रयुक्त 01 अदद जूट की रस्सी 

    3. 02 अदद एण्ड्राइड मोबाइल

    4. खून से लगा 01 अदद रेडिमेट अण्डर बीयर 

    *गिरफ्तार करने वाले अधि/कर्म गण मे प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह थाना बांसडीह, हे0का0 रोहित यादव (सर्विलांस सेल बलिया ),हे0का0 जसबीर सिंह (सर्विलांस सेल बलिया ),का0 विकास कुमार (सर्विलांस सेल बलिया ),का0 धीरज मौर्या थाना बांसडीह, बलिया,का0 जय प्रकाश यादव थाना बांसडीह रहें।

    @विजय कुमार गुप्ता