बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान महापर्व पर यातायात व्यवस्था/रूट डायवर्जन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान महापर्व पर यातायात व्यवस्था/रूट डायवर्जन




    बलिया में  कार्तिक पूर्णिमा स्नान महापर्व दिनांक 26/27.11.23 पर यातायात की व्यवस्था/डायवर्जन की इस बार प्रशासन द्वारा निम्न प्रकार की गई है


    *1. दुबहड़* –बैरिया की तरफ से आने वाले भारी मालवाहक/व्यावसायिक वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 26.11.2023 को समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे ।


    *2. शंकरपुर तिराहा बाँसडीहरोड* - रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को  थाना बाँसडीहरोड के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरहीं जायेंगे ।


    *3. हनुमानगंज*-सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे ।


    *4. फेफना तिराहा*- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।


    *5. अगरसण्डा*- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 26.11.2023 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।


    *ई-रिक्शा रुट व्यवस्थापन*

         *रुट न01*--बहादुरपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को  कुँवरसिंह चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।

          *रुट न02*- फेफना,माल्देयपुर  से शहर की तरफ आने वाले ई –रिक्शा को चित्तूपाण्डेय चौराहे  पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा।  

         *रुट न03*-हल्दी,दुबहड़ से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को पिपरा माफी ढाला के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा ।

         *रुट न04*- बाँसडीह रोड से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को एनसीसी तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा ।

         *रुट न05*- मिढ्ढा से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा ।

        

     *नोट-  इमरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी ।*