बलिया : मेले में अश्लील शब्दो के प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार
बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बे में दशहरा मेले के दौरान मंगलवार की रात मेले में आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील शब्दो के प्रयोग करने वाले एक मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की देर रात कस्बा चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मेले में शांति व्यवस्था के लिये चक्रमण कर रहे थे, तभी उन्हें किसी ने सूचना दी कि सब्जी मंडी स्थित पंडाल के पास एक युवक काफी देर से आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसने के साथ उन्हें देखकर अश्लील गाने गा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुचीं तो उक्त युवक अपने अश्लील गाने गाते हुए अश्लील इशारा कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दूर से कुछ देर उसकी कारगुजारियों को देखने के बाद उसे घेरकर पकड़ लिया। युवक की पहचान पंकज वर्मा निवासी कुशहा थाना सहतवार के रूप में हुई। पकड़े गये युवक को पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में चालान कर दिया