बलिया: निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने दिलाई शपथ,चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने वालो के लिए जिला कारागार निर्धारित - एस पी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने दिलाई शपथ,चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने वालो के लिए जिला कारागार निर्धारित - एस पी


    विजय कुमार गुप्ता
    बांसडीह,बलिया। डीएम रविंद्र कुमार व एस पी राजकरन नैय्यर ने सोमवार को कोतवाली परिसर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सहतवार, मनियर,बांसडीह के समस्त राजनैतिक दलों,निर्दल प्रत्याशियों के साथ ही सभासद पद के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए

    डीएम रविन्द्र कुमार ने सभी को शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी को शपथ दिलाया। कहा की निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

     चुनाव 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक  होगा। चुनाव एजेंट सुबह जल्दी छ बजे पंहुचकर चुनाव शुरू होने से पहले एजेंट बन जाए। मतदाता चुनाव आयोग के 17 अनुमन्य पहचान पत्र के साथ ही मतदान करने जायेगे। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपने चलने के लिए पास के साथ एक वाहन का उपयोग करेंगे। सदस्य पद को कोई वाहन अनुमन्य नही होगा। डीएम ने सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया।  मतगणना 13 मई को सुबह आठ बजे से होगा,  कोई अपराधिक व्यक्ति मतगणना एजेंट नहीं बन पायेगा। फर्जी आधार कार्ड से मतदान करने,दुसरे के नाम पर फर्जी वोट डालने वालो पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी डीएम ने कहा कि बाहरी व्यक्ति किसी भी हालत में नगर में न दिखे नहीं तो उनके खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही कि जाएगी,जिले के बाहरी व्यक्ति मतदान कि दिन जिले से बहार रहे.

    एसपी ने सख्त लहजे में कहा की चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालो की एक ही जगह निर्धारित की गई है वो जगह जिला कारागार है।

    एसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि चुनाव व मतगणना के दिन शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है जो क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेगी। किसी भी अपराधिक व्यक्ति को एजेंट न बनाए, मतदान के दिन मतदाता मतदान के बाद कही भी चट्टी, चौराहे पर भीड़ नहीं लगायेंगे।सीधे अपने घर में परिवार के साथ रहेंगे और नियमानुसार आर्दश आचार संहिता का शांतिपूर्ण ढंग से सभी लोग पालन करेंगे। मतदाता किसी के प्रलोभन में न आए। एस पी ने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार कि चुनाव में गड़बड़ी कि स्थिति में आप उसे रोकने के बजाय उसकी सुचना डायल 100 या स्थानीय पुलिस ,जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम को दे


     एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता ने कहा दो वार्डो में नाम होने की दशा में ऐसे मतदाता मूल निवास स्थान पर ही मतदान करेगा अगर फर्जी तरीके से दूसरे वार्ड में मतदान करते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्यवाही होगी।
    सीओ एसएन वैश्य ने  कहा मतदान करने के बाद सीधे मतदाता शांति पूर्वक घर जायेंगे अनावश्यक रूप से कही भीड़ भाड़ नहीं करना है,अन्यथा पुलिस सख्ती से निपटेगी। काउंटिंग के दिन भी कोई अफवाह नही फैलना है।आदर्श आचार संहिता का हर हालत में पालन करना है।
    इस मौके पर रेनू सिंह, सुनील कुमार सिंह,  धीरेंद्र बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह, पूनम गुप्ता,राकेश मिश्र,छोटेलाल शर्मा,अभिषेक मिश्र मिंटू, कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित सिंह, श्रीधर पाण्डेय, आदि थे।

    खबर अपडेट की जा रही है