बलिया : जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

     


    बांसडीह,बलिया। एक सौ बीस रुपए मांगने पर हुए विवाद में युवक को जान से मरने की नियत से चाकू मारने वाले सिरफिरे उमेश प्रसाद गोड़ पुत्र स्व0  राम सागर गोड़  निवासी मैरीटार थाना बांसडीह को नारायनपुर तिराहे के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गुरुवार को बांसडीह के उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र में मैरीटार चौराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें में वांछित/ फरार अभियुक्त नरायणपुर चौराहे पर मौजूद है  इस सूचना पर बांसडीह पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त  गिरफ्तार अभियुक्त को के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा दिया है ।

    कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा विगत सात मई को कोतवाली क्षेत्र के मैरिटर ग्राम सभा निवासी रामजी गुप्ता गांव के काली मंदिर एव भाई जिनके डेरा स्थित सड़क पर करीब सुबह नौ बजे के आस पास गांव के ही उमेश गोंड को कुछ दिन पहले दिए गए एक सौ बीस रुपए की मांग किया तो रुपए नही देते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मरने की नियत से उनके पेट में चाकू मार दिया।जिससे रामजी गुप्ता घायल हो गए थे। राम जी गुप्त का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है,स्थिति अभी भी गंभीर बने हुई है।वही सिरफिरे युवक के खिलाफ धारा 307,504 मामला दर्ज है जिसे  पुलिस ने गिरफ्तार युवक को चालान न्यायालय कर दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह,का0 श्याम सिंह शामिल रहे