बलिया : अज्ञात कारणों से गेहू के खेत में लगी आग
बांसडीह, तहसील क्षेत्र के मिश्रवलिया नहर के पास गुरुवार कि देर शाम अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई,आसपास के लोगो ने इसकी सुचना कोतवाली पुलिस सहित फायर विग्रेड को दिया
इस आगलागी में अभी तक कितनी क्षति हुई है इसका पता अभी तक नहीं हो सका है ,मौके पर पहुची फायर विग्रेड ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया