निकाय चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों ने पर्चा दाखिल कर किया चुनावी शंखनाद
@विजय कुमार गुप्त
बांसडीह,बलिया।निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन तहसील परिसर में काफी गहमा गहमी रही।समर्थक अपने प्रत्याशी के साथ टेम्पो हाई करने में लगे रहे।तहसील क्षेत्र के चार नगर पंचायतों के सभी दिग्गज प्रत्याशी ने सोमवार को ही अपना नामांकन किया। दिग्गजों में रेवती से अभिज्ञान तिवारी,राजा योगेंद्र विक्रम सिंह,सहतवार से सरिता सिंह,अजय सिंह,बांसडीह से निवर्तमान चेयरमैन रेनू सिंह, सुनील कुमार सिंह बबलू,दिग्विजय सिंह,अभिषेक मिश्र इत्यादि उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया।
नामांकन के दौरान कई उम्मीदवारों ने समर्थको के साथ जुलूस निकाला।इस दौरान बांसडीह कस्बा पूरी तरह जाम की स्थिति में रहा।
निकाय चुनाव के अंतिम दिन भाजपा विधायक केतकी सिंह बांसडीह तहसील में जमी रही। विधायक केतकी सिंह भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारो के नामांकन में स्वयं।साथ रही।बांसडीह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रेनू सिंह,मनियर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद प्रत्याशी बुचीया देवी,रेवती नगर पंचायत के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अभिज्ञान तिवारी, व सहतवार अध्यक्ष पद प्रत्याशी अजय सिंह के साथ नामांकन में मौजूद रहे,वही पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी भी तहसील के सामने सपा कार्यालय में सपा के उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह के नामांकन में उपस्थित रहे।