बलिया: भाजपा प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस समाप्त,कल होगा नामांकन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: भाजपा प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस समाप्त,कल होगा नामांकन

    बांसडीह, बलिया।निकाय चुनाव में बांसडीह सीट से भाजपा प्रत्याशी को लेकर लंबे समय से बना सस्पेंस रविवार की देर शाम आखिरकार खत्म हो गया। शीर्ष नेतृत्व ने टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पार्टी के नेताओं को दरकिनार कर निवर्तमान चेयरमैन श्रीमती रेनू सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी के इस फैसले से टिकट के लिए बलिया कार्यालय से लखनऊ कार्यालय तक भागदौड़ कर रहे कस्बे के भाजपा नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। 

    बांसडीह सीट से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था। बीच में यह चर्चा उठी थी कि इस सीट पर भाजपा की पूर्व उम्मीदवार रही श्रीमती पूनम गुप्ता को पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा टिकट दिया जा रहा है लेकिन शीर्ष नेतृत्व इसके बाद भी प्रत्याशी के चयन को लेकर माथापच्ची करने में जुटा था। आखिरकार भाजपा के टिकट के कई द्वावेदारो में राकेश मिश्र, रंजना सिंह,संजय कुमार सिंह,प्रतुल ओझा,पंडित सुरेंद्र तिवारी को पछाड़ते हुए निवर्तमान चेयरमैन रेनू सिंह अब पुनः जनता के बीच आ गई है।

    भाजपा द्वारा श्रीमती रेनू सिंह को अधिकृत प्रत्याशी घोषित होते ही पहले से ही जारी कार्यक्रम के अनुसार कल नामांकन होगा।


    *भाजपा की फाइनल कैंडिडेट की लिस्ट*

    बेल्थरा रोड -रेनू गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता

    बलिया- मिठाई लाल

    रसड़ा- वशिष्ठ नारायण सोनी

    सिकंदरपुर - सावित्री देवी माता संजय जयसवाल

    बैरिया - शांति देवी

    रतसर- विजय गुप्ता

    सहतवार- अजय सिंह

    चितबड़ागांव -अमरजीत सिंह

    मनियर -बुचिया गोंड

    रेवती - अभिज्ञान तिवारी

    बांसडीह -रेनू सिंह