उत्तर प्रदेश:माफिया अतीक एव उसके भाई की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    उत्तर प्रदेश:माफिया अतीक एव उसके भाई की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या



    1.  पुलिस सुरक्षा, मीडिया के सामने ताबड़तोड़ चली गोली, अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
    2. उमेश हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या।
    3. गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर।
    4. बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे. अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया।
    5. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को किया तलब।
    6. इस मामले में 17पुलिसकर्मी सस्पेंड।
    7. हत्या की जांच नाय्ययिक आयोग करेगा।

    प्रयागराजः उमेश हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है, मौके से गोली चलाने वाले गिरफ्तार।प्रयागराज मीडिया की माइक आईडी लेकर गुस्से से दो शख्स जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर गोली चलाने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे दोनो मीडिया कर्मी के रूप में। माफिया अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ हमलवारो से पुछताछ कर रही है,पुरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है।