बलिया :अवैध असलहा,कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
सहतवार,बलिया । क़स्बा पुलिस ने अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ एकअभियुक्त को गिरफ्तार किया है।दिनांक 10.04.2023 को थाना सहतवार के थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर चन्दन गुप्ता पुत्र स्व0 हीरालाल प्रसाद सा0 वार्ड नं0 09 कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया को पुलिया बहद ग्राम बलेउर के पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर व टाप-10 अपराधी भी है ।अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 83/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहतवार बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
चन्दन गुप्ता पुत्र स्व0 हीरालाल प्रसाद सा0 वार्ड नं0 09 कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण:-
1. 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह मय फोर्स थाना सहतवार बलिया ।