बलिया :इस नगर पंचायत में आरक्षण सूची जारी होने के बाद चढ़ा सियासी पारा
विजय कुमार गुप्ता
बांसडीह,बलिया।नगर निकाय चुनाव को लेकर कस्बे में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।करीब चार महीने से नगर पंचायत अध्यक्ष पद खाली चल रहा है। नगर पंचायत के गठन के बाद से अब तक बांसडीह नगर पंचायत आरक्षण से दूर ही रहा है।आरक्षण आने से पहले अध्य्क्ष पद कई दावेदार मैदान में थे लेकिन शासन द्वारा जारी की गई आरक्षण की सूची से कई प्रत्याशियों को चेहरे खिल गए।वही कई को उम्मीदों पर आरक्षण ने पानी फेर दिया।
यह भी पढ़े -
सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर क्षेत्र पर सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। सभी प्रत्यासी एवं उनके समर्थकों ने अपने अपने हिसाब से राजनितिक समीकरण अपने हिसाब से सेट करने का प्रयास जनता के साथ शुरू कर दिया है । हालांकि किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा अभी तक नगर पंचायत में किसी भी किसी भी उम्मीदवारो की घोषणा नहीं की गई फिर भी सभी प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार राजनीतिक पार्टियों के बैनर एवं सिंबल के साथ शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए अपनी अपनी दावेदारी क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को प्रार्थना पत्र देकर पेश कर दिया है। वह समाजवादी पार्टी की टिकट के लिए भी कई दावेदार लाइन में लगे हैं। आम आदमी पार्टी के लिए भी दावेदार लाइन में है। वही बहुजन समाज पार्टी के लिए अभी तक कोई संभावित दावेदार क्षेत्र में नहीं दिख रहा है।नगर पंचायत बांसडीह अभी तक लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो ने अध्यक्ष पद के लिए सोसल मीडिया पर दावेदारी पेश किया है,जनता अपना बहुमूल्य मत से किसको अध्यक्ष पद पर बैठाएगी यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है, इसको लेकर जनता भी अपने पत्ते नहीं खोल रही है।वही अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने संभावित प्रत्याशियों को सिंबल देने के लिए अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है। लेकिन सभी दावेदार तिकड़म लगाकर अपने टिकट को कंफर्म मान रहे है।