बलिया ब्रेकिंग: डीएम बलिया ने जिले के 6 अपरधियो को किया 6 माह के लिए जिला बदर
- पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- 06 अभियुक्तों हुए जिला बदर
बलिया, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राज करन नय्यर द्वारा जनपद बलिया को अपराध मुक्त बनाने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अभियुक्तगण 1. रमेश कुमार पाण्डेय उर्फ छट्ठू पुत्र स्व0 हरिहर पाण्डेय निवासी टेगरही थाना बैरिया जनपद बलिया 2. राम आशीष यादव पुत्र राम सिंहासन निवासी कारो थाना चितबड़ागांव 3. अभिनव सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी कसौण्डर थाना भीमपुरा बलिया 4. राजेश सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी कसौण्डर थाना भीमपुरा बलिया 5. नीरज सिंह उर्फ बब्लू सिंह पुत्र प्रभुनारायण सिंह निवासी कसौण्डर थाना भीमपुरा बलिया 6. निखिल सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी कसौण्डर थाना भीमपुरा बलिया को इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित प्र0नि0/थानाध्यक्ष की आख्या उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम की धारा 3(1) खण्ड क, ख, ग व 4 के आधार पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया ।