निकाय चुनाव 2023: भाजपा,कांग्रेस,सुभासपा के प्रत्याशियों सहित समर्थको पर मुकदमा दर्ज,ये है मामला - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    निकाय चुनाव 2023: भाजपा,कांग्रेस,सुभासपा के प्रत्याशियों सहित समर्थको पर मुकदमा दर्ज,ये है मामला


     बांसडीह,(बलिया)
    ।नगर पंचायत बांसडीह में अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को बिना अनुमति के जुलूस लेकर,ढोल मजीरा के साथ नारेबाजी करते हुए नामांकन करने गए अध्यक्ष पद के तीन  प्रत्याशियों एव उनके कई अज्ञात समर्थको के खिलाफ चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।
    अध्यक्ष पद के  भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेनू सिंह एव कांग्रेस के दिग्विजय सिंह छोटू, सुभासपा के अभिषेक मिश्र मिंटू द्वारा नामांकन में बिना अनुमति जुलूस निकालने का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए बांसडीह थाने मे  तहरीर दिया। जिस पर बांसडीह पुलिस ने उपरोक्त प्रत्याशियों एव उनके हजारों समर्थको के खिलाफ धारा 188, 341, 171 एफ का मामला दर्ज कराया है। 

    इस संबंध में कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रत्याशियों  को जुलूस निकालने व नारेबाजी कराने  का कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं था।बार बार कहने के बावजूद उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में कोई अनुमति नहीं लिया था।पुलिस मामले कि जाँच कर रही है।