बलिया समाचार : DI के निरिक्षण से हडकंप,कई संचालक दुकान छोड़कर भागे
बांसडीह,बलिया।औषधि निरीक्षक ने शनिवार को कस्बे के कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया।जैसे ही उनके कस्बे में निरीक्षण की ख़बर मेडिकल स्टोर संचालकों को लगी तो हड़कंप मच गया और आनन फानन में कई संचालक मेडिकल स्टोर बंद करके फरार हो गये।
शनिवार को औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला अपनी टीम के साथ बांसडीह कस्बे में पहुंचे और करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया।इस दौरान बड़ी मात्रा में दवाओं के सैंपल लिए गए।बड़ी बाजार स्थित दवा केंद्र मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।कस्बे अन्य चार दुकानों में सरस्वती मेडिकल स्टोर,आकाश मेडिकल स्टोर,पूजा मेडिकल स्टोर,दिनेश मेडिकल स्टोर, इत्यादि दुकानों का निरीक्षण कर तीन तीन दवाओं के सैंपल भी जांच के लिए गए।ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी दुकानों को निर्देश दिए कि सभी लोग अपना अपना लाइसेंस नियमानुसार दुकान पर लगाएं,बिना लाइसेंस कोई भी मेडिकल स्टोर संचालित नही होनी चाहिए पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। टीम में रवि पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।