बांसडीह,बलिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन बृहस्पतिवार को विकासखंड बांसडीह के ग्राम बघाव में हुआ। मेला सहशिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शैलेश पासवान द्वारा किया गया। इस मौके पर शैलेश पासवान ने कहा की प्रति पशु दुग्ध उत्पादन में हम लोग बहुत पीछे हैं।आधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर हम अपने पशुओं की उत्पादकता को कई गुणा बढ़ा सकते हैं। पशु चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने पशुपालकों को पशुधन उत्पादन में वृद्धि के लिए पशु रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने को बताया। मेले में उपस्थित पशुपालकों द्वारा मेला शिविर में ले आये हुए पशुओं की चिकित्सा जांच डॉ मनोज कुमार राव एवं डॉक्टर संजय कुमार द्वारा कर निशुल्क दवा वितरित की गई।मेला सह शिविर में 695 पशुओ को चिकित्सा एवं कृमिनाशक दवापान,88 बाँझपन चिकित्सा 2 कृ.ग. एवं 7 बधियाकरण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार,अरविंद कुमार गिरी,अरुण प्रकाश मिश्रा आदि सम्मानित पशुपालक उपस्थित थे।मेला सह शिविर मे आये पशुपालकों का आभार डॉमनोज कुमार राव उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।