बलिया : चोरी के नियत से घर में घुसे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल
बांसडीह,बलिया।देर रात चोरी की नियत से घर में घुसे दो चोरों को भवन स्वामी ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने भवन स्वामी की तहरीर पर पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई।
भवन स्वामी कस्बे के शिवरात्रि पोखरा निवासी उमेश राजभर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की शनिवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे दो चोर घर में घुस कर कमरे में समान टटोल रहे थे कि अचानक मेरी नींद खुल गई। हमने देखा कि दो चोर मेरे घर में घुसकर चोरी कर रहे थे। जब मैं शोर मचाया तो आवाज सुनकर भागने लगे, तभी मेरे घर के पड़ोस में रहने वाले परशुराम राजभर,दीपक चौहान, राजू दुबे सहित अन्य लोग आ गए और भाग रहे चोरों को दौड़ाकर घर से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम कस्बे के वार्ड 10 उत्तर टोला निवासी संदीप चौहान पुत्र भीम चौहान एवं आकाश चौहान पुत्र हरेराम चौहान बताया गया।तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी गई मेरी दो मोबाइल बरामद हुई।इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।