बलिया : होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस सतर्क,संदिग्ध बस्तुओ,वाहनों कि चल रही है गहन चेकिंग - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस सतर्क,संदिग्ध बस्तुओ,वाहनों कि चल रही है गहन चेकिंग



    बांसडीह,बलिया होली और शब-ए-बारात को लेकर क्षेत्र में कोतवाली पुलिस  पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नज़र आ रही है। पुलिस प्रशासन आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में गश्त कर रही है। 
    गौरतलब है कि इस बार होली के साथ इस बार शब-ए-बारात का पर्व भी मनाया जाना है, शांति  पूर्ण तरीके से त्यौहार को सम्पन्न करने के लिए  पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पैदल गस्त के दौरान सभी संदिग्ध बस्तुओ,वाहनों कि गहन चेकिंग चल रही है



    कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने वताया कि लोगो से आपसी प्रेम भाईचारे के साथ होली एवं शब-ए-बारात का पर्व मानने कि अपील की जा रही है।क्षेत्र के सभी असमाजिक तत्वों पर पुलिस कि पैनी नजर है। क्षेत्र में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अप्रिय घटना न होने पाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नही की जाएगी 

    कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह,अपराध शाखा के प्रभारी अमित कुमार सिंह,चौकी प्रभारी पंकज सिंह सहित पुलिस बल ने पैदल गस्त करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा त्योहारों में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी और दुर्घटना न घटे इसके लिए भी लोगों को सतर्क किया।