बलिया : उधार नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : उधार नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


     
    बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के रूकूनपुरा गांव में शुक्रवार को सुबह किराने के दुकानदार द्वारा उधार सामान न देने पर अराजकतत्वों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल करने के साथ दुकान का सामान बिखेर दिया। पुलिस ने गांव के दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रूकूनपुरा गांव के उदयप्रकाश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रूकूनपुरा के रामप्रवेश साहनी व डुहीमुशी के श्रवण साहनी किराने की दुकान पर सुबह उधार सामान मांग रहे थे। मैने सामान देने से मना कर दिया। जिससे उन दोनों लोगो ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया तथा सामान बिखेर कर गुमटी भी पलट दिया। पुलिस ने मारपीट के साथ अनूसूचित जाति अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।