बलिया : आजादी के बाद इस विधानसभा के तीन बार रहे है ये विधायक
बांसडीह,बलिया। स्व ठाकुर बैजनाथ सिंह का जन्म सन 1909 में हुआ था।उनकी प्राथमिक शिक्षा बांसडीह में ही हुई,उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी एव एलएलबी किया। वह बांसडीह के तीन बार विद्यायक एव टाउन एरिया के अजीवन चेयरमैन रहे।आजादी के बाद बांसडीह सेंट्रल से सन 1952 के सामान्य चुनाव में बांसडीह से ठाकुर बैजनाथ सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडे एव उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रंजीत बहादुर (सोसलिस्ट पार्टी) को हराकर चुनाव जीत बांसडीह के प्रथम विधायक बने थे।वर्ष 1957 में द्वितीय बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक बने।वर्ष 1967 में जनसंघ के टिकट पर जीत दर्ज कर तीसरी बार विधायक बने। टाऊन एरिया के चेयरमैन के रूप में वर्ष 1933 से1953 एव वर्ष 1961 से1971 तक चेयरमैन बने रहे।विधायक का समूचा जीवन काल गरीबों,मजदूरों,शोषित के लिए समर्पित रहा।