बलिया : कूट रचित कर बैनामा कराने एव बैंक से ऋण लेने के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : कूट रचित कर बैनामा कराने एव बैंक से ऋण लेने के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

     


    बांसडीह,बलिया। फर्जी तरीके से कूट रचित कर बैनामा कराने एव बैंक से ऋण लेने के मामले में पुलिस नामजद छः आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। निरीक्षक अपराध अमित कुमार सिंह सहित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मामले में वांछित रमाशंकर पुत्र मथुरा सिंह निवासी विद्या भवन नरायनपुर थाना बांसडीह,बिजेन्द्र राम पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी बांसडीह को बांसडीह बलिया स्टैण्ड के पास दुर्गा मंदिर के पास से व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र हरेराम यादव निवासी हसनपुरा थाना सहतवार बलिया को केवरा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । 

    ये है मामला-

    बाँसडीह तहसील के खादीपुर निवासी गिरीश चंद श्रीवास्तव पुत्र विजय शंकर लाल एवं सरोजनी देवी पत्नी मुनींद्र लाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन को फर्जी तरीके से कूट रचित कर कुछ लोगो पर बैनामा कराने का आरोप लगाया था।उनकी नानी तिलेश्वरी देवी जिनका निधन 01.06.1984 को ही हो गया था उनके नाम का फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवार दिनांक 01.11.2022 को अभियुक्तगणों द्वारा मृतक महिला तिलेश्वरी देवी के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा कर फर्जी तरीके से बैनामा किया गया तथा बैनामा के उपरांत इंडियन बैंक, शाखा बासंडीह से ऋण प्राप्त किया गया है जिस संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बांसडीह पर कुल 05 नामजद व 01 अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0144/23 धारा 419/420/467/468/471/506 भादवि0 पंजीकृत कर प्रकरण की जांच व अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी जिस क्रम में इस मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 02 नामजद व 01 प्रकाश में आये अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।