बलिया:वित्तीय जागरूकता के लिए इस संस्था ने चलाया अभियान,मुख्य अतिथि ने कही बड़ी बात
बांसडीह,बलिया। कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा रविवार को आदित्य होटल में अपने संस्थान के सदस्यों को वित्तीय जागरूकता एवं इनके हितों के ध्यान में रखते आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न किया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी तरह के मोबाइल संदेश को, अनजाने लिंक को अथवा किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी को ना साझा कीजिए इससे आप वित्तीय जोखिम से काफी हद तक बच सकती हैं।कैशपर माइक्रो क्रेडिट संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरव यादव ने बताया की कार्यशाला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य संस्थान के सदस्यों को वित्तीय जागरूकता, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा की भी सुविधाएं प्रदान करना रहा।
संस्था की मुहिम में सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान सदस्य ध्यान दे सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें।वही स्थानीय शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया की संस्थान प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करती है।इस मौके पर सस्थान द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।मौके पर मुमताज अंसारी,आशीष कुमार,मनीष कुमार, जनक कुमार,सुरेश कुमार,रितेश कुमार,बलिराम यादव, सहित उषा देवी,मंजू देवी,सहित संस्थान के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।