बलिया बिजली संकट : तीन लाइन मैन को पकड़ कर ग्रामीणो ने जमकर किया हंगामा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया बिजली संकट : तीन लाइन मैन को पकड़ कर ग्रामीणो ने जमकर किया हंगामा

     


    बांसडीह,बलिया। क्षेत्र के सैदपुरा फीडर से तीसरे दिन भी बाधित बिजली सप्लाई चालू कराने के लिए शनिवार को तीन लाइन मै न को पकड़ कर ग्रामीणो ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता को ग्रामीणों ने लाइनमैनो उनके हवाले कर बिजली सप्लाई चालू कराने की मांग किया। एसडीएम ने दो संविदा कर्मियों के सहारे फाल्ट खोज कर ठीक कराने का प्रयास किया लेकिन फाल्ट न मिलने के कारण सप्लाई बहाल नही हो सका। इस दौरान नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जनार्दन वर्मा, अभिजीत तिवारी सत्यम, राकेश सिंह आदि थे।