बलिया की उपलब्धि : डा अर्चिता शालीन ने क्षेत्रवासियों को किया गर्वान्वित - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया की उपलब्धि : डा अर्चिता शालीन ने क्षेत्रवासियों को किया गर्वान्वित


    बांसडीह,बलिया।कस्बे के बड़ी बाजार निवासी  विनोद अग्रवाल की पुत्री डा अर्चिता शालीन ने एम आर सी ओ जी (मेंबरशिप आफ़ रॉयल कालेज ऑफ ओबस्ट्रिशयन एंड गायनेकोलाजिस्ट) में सफलता प्राप्त कर बांसडीह का मान बढ़ाया है।

    डा अर्चिता शालीन के चाचा श्री शंकर जी अग्रवाल ने बताया की शालीन पढ़ने में प्रारंभ से ही मेधावी है।उनकी प्रारंभिक शिक्षा होलीक्रास स्कूल बलिया से हुई, सीपीएमटी वर्तमान में नीट की परीक्षा में 9वा स्थान मिला था।एमबीबीएस की पढ़ाई किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ से वही एमडी सफदरजंग दिल्ली से किया है।वर्तमान में डा अर्चिता शालीन लखनऊ में सेवा दे रही है।एम आर सी ओ जी करने के बाद डा अर्चिता अब लंदन सहित अन्य यूरोपीय देशों में भी अपनी सेवा दे सकती है।क्षेत्रवासी डा अर्चिता शालीन की इस उपलब्धि पर परिवारजनों को बधाई दे रहे है।