बलिया : झोलाझाप पशु चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद गाय हुई मरणासन्न,पशु पालक ने लगाई पुलिस से गुहार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : झोलाझाप पशु चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद गाय हुई मरणासन्न,पशु पालक ने लगाई पुलिस से गुहार

     



    बांसडीह,बलिया। झोलाझाप पशु चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से इलाज से दुधारू गाय की मौत के बाद पशुपालक ने पुलिस को तहरीर देकर झोला छाप चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।
    कस्बे के उत्तर टोला निवासी राधिका देवी पत्नी महेश प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर देकर बताया है कि उनकी  गाय अचानक बीमार हो गई उसके थान में सूजन हो गया था,इसके इलाज के लिए मैंने पशु चिकत्सक डा टीमल वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी माझोस, पोस्ट विद्या भवन नरायनपुर को 14 तारीख को दिखाया था। चिकित्सक द्वारा सुबह मेरी गाय को पांच इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन देने के बाद रात्रि में गाय की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई शरीर में इंफेक्शन हो गया। इसकी जानकारी तत्काल मैंने डॉक्टर को दिया तो अगले दिन इनके द्वारा चार और इंजेक्शन दिया गया लेकिन बीमारी में कोई सुधार नहीं हुआ इन्होंने अपने संबंधित डाक्टर जवाहर वर्मा को बुलाए,उन्होंने लगातार पांच दिन तक अनेक इंजेक्शन लगाते रहे अन्त मे चिकित्सकों द्वारा शुक्रवार को कहा गया की हमे बिमारी का पता नही चल रहा है। अब तक मुझ प्रार्थी को उपरोक्त चिकत्सको द्वारा धोखे में रखकर तीस हजार रूपए का गलत इलाज साथ ही मेरी पचपन हजार रुपए की गया का बिना जानकरी के इलाज से करने कारण नुकसान हो गया।वही मामला बढ़ने पर बांसडीह के  पशु चिकत्सक डा मनोज राव एव संजय कुमार की टीम ने गाय का पोस्टमार्टम कर बिसरा सुरक्षित कर लिया।कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।